Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनीलगायों के आतंक से भीषण ठंड में रतजगा कर रहे हैं किसान

नीलगायों के आतंक से भीषण ठंड में रतजगा कर रहे हैं किसान

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सहजनवां विकास खंड में इन दिनों नीलगाय के आतंक से किसान परेशान हो गये हैं। नीलगाय लगातार गेंहू व अन्य फसलों को बर्बाद कर रहीं है। क्षेत्र के रघुनाथपुर, सूर्यवलिया, अनन्तपुर, हरपुर – बुदहट, परमेश्वरपुर, सुगौना आदि गांवों के किसान रतजगा कर रहें हैं। सारी रात जगने के बाद भी झुंड में आये नीलगाय कुछ ना कुछ फसल को बर्बाद कर ही देती है। लेकिन किसानों नीलगायों को भगाने में असफल हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments