बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l समस्याओं से जुड़े विभिन्न मांगों को ले कर खेत मजदूर सभा के तत्वाधान में आगामी 23 सितम्बर को सिकन्दरपुर तहसील पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए माले नेता का. श्रीराम चौधरी ने यह जानकारी दी है। बताया कि मनरेगा मजदूरों को काम देने के साथ ही उनके बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाय, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम तथा 600 रूपये दाम दिया जाय,राशन कार्ड से वंचित गरीबों का राशन कार्ड बनाया जाय, राशन कार्ड के.वाई.सी के नाम पर गरीबों को राशन से वंचित करना बंद किया जाय,गांव-गांव कैंप लगाकर राशन कार्ड की जांचकर अपात्रों का नाम हटाकर पात्रों को जोड़ा जाय,सभी गरीब मजदूरों की पुरानी बिजली बिल माफ कर, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाय, बिजली के निजीकरण पर रोक लगायी जाय तथा स्मार्ट मीटर व बिजली रिचार्ज योजना बन्द किया जाय, सरकार के वादा के मुताबिक सहारा इंडिया में जमा जनता के रूपये तत्काल वापस किया जाय, माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों द्वारा समूह की महिलाओं का उत्पीड़न करना बन्द किया जाय, माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों का कर्ज माफ करो तथा सस्ते ब्याज दर पर सभी गरीबों को सरकारी बैंकों से कर्ज दो,सीसोटार की चकबन्दी शीघ्र पूरा कराया जाय एवं सार्वजनिक जमीन की बंदर बाट पर रोक लगाकर गरीबों को बसने तथा चकरोड सहित अन्य सुविधा दिया जाय, ग्रामसभा पूर में चकबन्दी के दौरान गरीब किसानों को चक देने में धांधली तथा सार्वजनिक जमीन की लूट पर रोक लगाकर गरीबों को आवासीय तथा कृषि योग्य जमीन के साथ अन्य सुविधा दिया जाय,अवैध कच्ची शराब बनाने तथा बेचने पर तत्काल रोक लगायी जाय एवं इसमें संबंधित थाने की संलिप्तता की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही किया जाय,थाना, तहसील, बैंक और ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगायी जाय,गरीब किसानों की जमीन एवं चकरोड बिना हीला हवाली और रूपये लिए समय से पैमाइश किया जाय,सभी गरीब बस्तियों में नाली खड़ंजा बनवाया जाय,खरीद दियरा दरौली में घाघरा के कटान को रोकने के लिए पर्याप्त ठोकर बनाया जाय या गोसाईपुर से लेकर मनियर तक आबादी को बचाने के लिए नया रिंग बांध बनाया जाय, सभी वृद्धा, विधवा विकलांगों को पेंशन दिया जाय और रूकी हुई पेंशन बहाल की जाय। पेंशन राशि कम से कम पांच हजार रूपया प्रतिमाह की जाय ये हमारी मांगें हैं।
उन्होंने कहा कि 10 वर्षों के मोदी के तानाशाही से ऊबी जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा गठजोड़ को कमजोर कर सरकार की तानाशाही व मनमानी पर रोक लगा दी है।बावजूद इस के भाजपा सरकार अभी भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है।सरकार द्वारा हाल ही में पेश बजट गरीब मजदूरों व किसानों के विपरीत तथा पूरी तरह पूंजीपतियों के पक्ष में है।आज महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है तथा शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति काफी खराब है।कानून व्यवस्था पर दबंगों का कब्जा है।कहा कि ऐसे में धरना प्रदर्शन का आयोजन आवश्यक हो गया है जिससे कि सरकार में हलचल पैदा हो सके।
More Stories
हिन्दू महासभा राष्ट्रीय पदाधिकारियों में कार्यों का राज्यवार बंटवारा – बी एन तिवारी
डीडीयू की वेबसाइट पर अपलोड होगी दक्षता और कौशल अभिवृद्धि की पाठ्य सामग्री
भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुतीकरण कार्यशाला आज से