लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आईएएस अधिकारी का भंडाफोड़ किया है जिसने प्रशासन और शासन स्तर तक को गुमराह कर रखा था। पकड़े गए आरोपी का नाम सौरभ त्रिपाठी है, जो मऊ जनपद का निवासी बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने गोमती नगर विस्तार स्थित उसके आवास पर छापेमारी की तो वहां से डिफेंडर, मर्सिडीज, फॉर्च्यूनर, इनोवा समेत कई लग्जरी गाड़ियों का काफिला खड़ा मिला। गाड़ियों की लंबी लाइन देखकर स्थानीय लोग भी हैरान रह गए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि सौरभ त्रिपाठी हाल ही में शासन स्तर पर आयोजित उच्चस्तरीय विभागीय बैठकों में भी शिरकत कर चुका है। उसके इस रुतबे और तामझाम को देखकर अफसर और लोग उसे वास्तविक आईएएस समझने लगे थे।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने अफसरों और विभागीय स्तर पर प्रवेश कैसे पाया और उसके तार किन-किन प्रभावशाली लोगों से जुड़े हुए हैं। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
➡️ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसके नेटवर्क और धोखाधड़ी के पूरे खेल का पर्दाफाश किया जाएगा।