June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हादसे के छह दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं

एक्सईएन, एसडीओ व जेई पर कार्रवाई की मांग पीड़ित परिवार परेशान

विद्युत विभाग की लापरवाही से तिलक समारोह में गई थी पुरोहित की जान

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गुरवलिया बाजार में 6 मई की शाम तिलक समारोह के दौरान हाई वोल्टेज तार गिरने से पूजन कर रहे पुरोहित चंदेश्वर पाठक की दर्दनाक मृत्यु व आधा दर्जन लोगों के झुलसने के मामले में पुलिस की घोर उदासीनता सामने आई है। घटना के छह दिन बाद भी न तो मुकदमा दर्ज हुआ, न ही जिम्मेदार विद्युत अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गई, जिससे पीड़ित परिवार और गांव में आक्रोश गहरा गया है। घटना के बाद मृतक के पुत्र अत्री कुमार पाठक ने 7 मई को तुर्कपट्टी थाने में तहरीर देकर एक्सईएन, एसडीओ व जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगाया गया था कि जर्जर 11 हजार वोल्टेज का तार लटक रहा था, जिसकी जानकारी विद्युत विभाग को पहले से थी, बावजूद इसके मरम्मत नहीं कराई गई। लापरवाही के चलते तार टूटकर समारोह स्थल पर गिरा और करंट फैलने से पिता की जान चली गई।
पीड़ित का कहना है कि लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित ने शव के अंतिम संस्कार से पहले भी लिखित तहरीर सौंपी थी, जिसमें स्पष्ट रूप से जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई थी। घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज न होना पुलिस की संवेदनहीनता और उदासीनता को उजागर कर रहा है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह ने तहरीर प्राप्त होने इंकार किया।