Thursday, January 8, 2026
HomeUncategorizedविपक्ष के दबाव में काम कर रहे इटावा के अधिकारी- गौरव गोस्वामी

विपक्ष के दबाव में काम कर रहे इटावा के अधिकारी- गौरव गोस्वामी

इटावा (राष्ट्र की परम्परा )
हिंदू समाज पार्टी के उत्तरप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने इटावा जिले के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के दबाव में इटावा जिला प्रशासन एवं भरथना नगर के कई अधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं।
गौरव गोस्वामी ने आरोप लगाया कि पानी की सप्लाई के समय जानबूझकर बिजली काट दी जाती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि यह कृत्य जनहित के खिलाफ है और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरव गोस्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। साथ ही इसकी एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी इटावा को भी भेजी गई है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments