संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला जज अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का मासिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बातचीत की तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हालचाल लिए इसके साथ की अल्प वयस्क बंदियों के पठन पाठन हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कोई बंदी अपने मामले में पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता अथवा अन्य कोई प्रार्थना पत्र देता है तो उसका त्वरित निस्तारण कराया जाए। उन्होंने पाकशाला में पक रहे पकवान का भी निरीक्षण किया गया तथा जेलर को साफ-सफाई एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जिला कारागार में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री आने ना पाए।
बीइस अवसर पर अधीक्षक राजेश कुमार राय, जेलर रंजीत राय, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश कुमार, गीतारानी, जेल वार्डन संदीप पांडेय, सिद्धार्थ समेत कर्मचारीगण एवं जेल में पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं, समय रहते सुधर व प्रायश्चित जरूरी हैं: आचार्य पवन नंदन
इंसानियत प्रेम जो मिला है
एमएलसी ने सैकड़ों को दिलाई भाजपा की सदस्यता