
नालासोपारा (राष्ट्र की परम्परा ) बृहन्मुंबई महानगरपालिका जहां एक तरफ बरसात के इस मौसम में जलजमाव की रोकथाम रोकने के लिए युद्ध स्तर पर बड़े नालों की सफाई करवा रही है वहीं पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले वसई विरार शहर महानगरपालिका के नालासोपारा में नालों में कचरे भरे पड़े हैं। जिससे बढ़ती हुई गंदगी के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। फिर भी वसई विरार महानगरपालिका स्वच्छता अभियान के प्रति कुंभकर्णी निद्रा धारण किए हुए है। यही नहीं पहली ही बरसात में नालों की सफाई न होने से अनेक झोपड़पट्टियों और सड़कों पर घुटने पर पानी भर गया। जिसके कारण शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय महतो ( बिहारी) ने वसई विरार मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों से नालासोपारा पूर्व के नालों की सफाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा के गणेश नगर , धानींव बाग नाका के अंदर, शिवशक्ति वेल्फेयर सोसायटी,९ एकड़, से लेकर हाइवे सोपारा फाटा , बनोठा पाडा, शिवाजी नगर कचरे के ढेर के कारण गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण बरसात के इस मौसम में बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय महतो ( बिहारी) ने बताया कि यहां का एक भी नाला अभी तक साफ नहीं किया गया है। जबकि एक ही दिन की बरसात में सड़क पर घुटने तक पानी भर गया। लोगों का यह भी कहना है कि नालों के ढक्कन भी खुले हैं जिससे बरसात में आने जाने वालों के दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय महतो ( बिहारी) ने वसई विरार के मनपा अधिकारियों से जल्द से जल्द साफ सफाई किए जाने की मांग की है।
More Stories
अंधेरी में भाजपा द्वारा निःशुल्क महा आरोग्य शिबिर का सफल आयोजन
रॉनी रॉड्रिग्स की फिल्म “मैंने प्यार किया फिर से” का भव्य मुहूर्त संपन्न
उत्तर भारतीयों की सफलता का राज उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी-अनिल यादव