सादुल्लानगर बलरामपुर,राष्ट्र की परम्परा)।अचलपुर चौधरी उपकेंद्र 33/11 फीडर पर 5 एम वी ए पावर परिवर्तक से वृद्धि होकर 10 एम वी ए पावरपरिवर्तक की स्थापना का कार्य 29 अगस्त को होना है जिससे 33/11 के वी विधुत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी से निर्गत चारो फील्डरों की विधुत आपूर्ति 29 अगस्त की सुबह आठ बजे 30 अगस्त की सुबह आठ बजे तक आपूर्ति बंद रहेंगी किसी अन्य तकनीकी कारण या अन्य किसी अवरोध के आने पर विधुत आपूर्ति के बंद होने के समय में वृद्धि की सम्भावना हो सकती है उक्त सूचना एस डी ओ रेहरा रामकुमार यादव ने देते हुए बताया ।
क्षमता वृद्धि के लिए बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
RELATED ARTICLES
