September 13, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाल संसद का हुआ गठन, अजय बने प्रधानमंत्री

सादुल्लानगर /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) ।उ॰
प्राथमिक विद्यालय जिगनी में प्रधानमंत्री संग मंत्रिमंडल ने लिया शपथ, बाल-संसद गठित।
बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि, उनके सीखने के स्तर को बढ़ाने एवं उनमें नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय जिगनी शिक्षा क्षेत्र- रेहरा बाजार में बाल-संसद चुनाव किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री पद पर अजय कुमार और उप प्रधानमंत्री पद पर मानसी निर्वाचित हुई। जिसमें जीते हुए पदाधिकारियों को प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने बधाई दी, समस्त विद्यालय परिवार की दिशानिर्देश मन्त्रिमण्डल को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा गया।
बाल-तंत्र में लोकतंत्र का उद्देश्य लिए विद्यालय स्तरीय बाल संसद का गठन किया जाना है। जिससे बच्चों की नेतृत्व क्षमता एवं अभिमुखता की कुशलता विकसित हो सके एवं विद्यालय में सामुदायिक सहभागीता को सुनिश्चित किया जा सके। इसी उद्देश्य से भी जिगनी विकास खंड के उ• प्राथमिक विद्यालय रेहरा बाजार प्रथम में चुनाव कराया गया। प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक/ अध्यापक के दिशानिर्देश में बैठक कराई जाएगी, जिसका मुद्दा विद्यालय एवं निपुण भारत संबंधित बच्चों के सीखने सिखाने के माहौल को विकसित करना रहेगा। जनपद में जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के नेतृत्व में जिसके अंतर्गत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए एवं समुदाय में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा बच्चों में नेतृत्व एवं तार्किकता आधारित सोच को विकसित करने के उद्देश्य से बाल संसद का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्वेच्छा से उम्मीदवार का चयन कर, नामित पर्चा द्वारा चयन एवं प्रचार-प्रसार करने पश्चात चयनित तिथी को ई. वी. एम. ऐप द्वारा चुनाव कराया गया। जिससे बच्चों में वोट एवं मतदान के प्रति जागरूकता को भी सुनिश्चित किया जा सके और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो सके।