January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 318 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। वर्तमान समय में बड़े बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली करने हेतु विभाग एकमुश्त समाधान योजना चला रहा है। इसके बावजूद उपभोका बकाया बिल जमा नहीं कर रहे है।
इसी क्रम में शुक्रवार को अवर अभियन्ता अमित सिंह द्वारा मोती चौक, गोरखल, बरदहिया, गोला बाजार, बजरिया, नेदुला आदि क्षेत्रों में बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 39 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया।
अवर अभियन्ता मिथिलेश शाह द्वारा बगहिया, मैलानी, सरौली मेहदावल बाईपास, बड़गों जिला अस्पताल आदि क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 43 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया। अवर अभियन्ता भागीरथी प्रसाद व भानू प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 61 उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदित किया गया।
विभिन्न खंडों में जारी कार्यवाही से शुक्रवार को एकमुश्त समाधान योजना में 410 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया तथा 35.10 लाख रूपये राजस्व जमा हुआ।