Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविद्युत संविदा मजदूर संगठन की हुई बैठक

विद्युत संविदा मजदूर संगठन की हुई बैठक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिले के अन्नु श्री उत्सव स्थली में विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पूर्वांचल वाराणसी द्वारा संविदा कर्मियों की छटनी के संबंध में जारी आदेश का विरोध किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल द्वारा जारी किए जा रहे तानाशाही आदेश अनुचित हैं। 2017 के आदेश को वर्तमान समय में लागू करना समझ से परे है। आज की विद्युत आवश्यकता 29,000 मेगावाट है, जबकि 2017 में यह केवल 14,000 मेगावाट थी। इसके बावजूद, संविदा कर्मियों को हटाया जा रहा है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
संगठन के प्रांतीय महामंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज के समय में संविदा कर्मी 8 घंटे की जगह 16-18 घंटे कार्य कर रहे हैं, फिर भी कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। एक संविदा कर्मी से बिलिंग, राजस्व की वसूली, उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान, पेड़ की डालियों की छंटाई, ट्रांसफार्मर का चढ़ाना-उतारना जैसे कई कार्य कराए जा रहे हैं। 2017 में संविदा कर्मियों का काम केवल लाइन मेंटेनेंस तक सीमित था, जबकि आज कार्य की जिम्मेदारियाँ कई गुना बढ़ गई हैं।
प्रांतीय प्रभारी ने यह भी बताया कि 2017 में पूर्वांचल में 58 लाख उपभोक्ता थे, जबकि आज यह संख्या बढ़कर 1.25 करोड़ हो गई है। इसके बावजूद, प्रबंधन पुराने आदेशों के अनुसार ही काम करने की बात कर रहा है, जो पूरी तरह से अनुचित है। श्रम विभाग के अनुसार कोई भी आउटसोर्स कर्मी एक दिन में 8 घंटे से अधिक कार्य नहीं करेगा, लेकिन पॉवर कॉर्पोरेशन के अधिकारी इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।
अगर इस आदेश को लागू किया गया, तो हजारों संविदा कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे। जिन्होंने अपने करियर का महत्वपूर्ण समय पॉवर कॉर्पोरेशन को दिया है, उनके भविष्य का क्या होगा? यह सवाल आज हर संविदा कर्मी के सामने खड़ा है। जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है, वरना पूर्वांचल अंधकार में डूब सकता है।
बैठक में पदाधिकारीयों के अतिरिक्त बलवंत कुमार गुप्ता, दीपचंद सिंह, राधेश्याम सिंह, गुलाबचंद गौड़, अश्वनी, पंकज मॉल, देवानंद पटेल, प्रभुनाथसिंह, दिनेश्वर नाथ मिश्रा, संजय सिंह, चंद्रभूषण मिश्रा, तारकेश्वर पांडे, उमेशसिंह, राजकुमार सिंह , दुर्गेश कुमार
आदि प्रमुख लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments