December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीडीओ के देखरेख में चुनाव समाग्री का हुआ वितरण

पांच पैक्सों में शुक्रवार को डाले जायंगे वोट

समाग्री लेकर मतदान कर्मी बूथ के लिए हुए रवाना

मैरवा(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे। इसके लिए गरुवार को प्रखंड परिसर में बूथवार टेबल बनाकर मतदान कर्मियों के बीच चुनाव समाग्री का वितरण, बीडीओ धनंजय कुमार के देखरेख में किया गया। मतदान कर्मी पुलिस बल के साथ चुनाव समाग्री लेकर पंचायत वाइज बने बूथो के लिए आवंटित वाहनों से रवाना हो गये।पांच पैक्स में होने वाले चुनाव को लेकर 13 अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार चुनावी मैदान में है,जहां 21 बूथो पर मतदान कराने के किये 84 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। पांच पीसीसीपी लगाये गये है। संवेदनशील बूथ पुलिस के निगरानी में रहेगा। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की शांतिपूर्ण तरीके पैक्स चुनाव कराने के लिए बूथो पर पुलिस बल की तैनाती किया गया है। सभी मतदान कर्मियों को समाग्री देने के बाद बूथो के लिए रवाना कर दिया गया। पांच पैक्सो में चुनाव के लिए वोटिंग होगा।