Saturday, November 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के धनघटा थाना के टाड़ा गांव के ईंट भट्ठे के पास एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गई। उसका शव सुबह बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी, एएसपी ने मामले की जानकारी ली। परिजनों से मामले में जानकारी ली जा रही है। परिजनों को तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
मिल रही जानकारी के अनुसार धनघटा के टाड़ा गांव के ईंट भट्ठे के पास सुबह के समय ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसकी पहचान धनघटा के टाड़ा गांव के बन्हेती टोला निवासी था रामवृक्ष बेलदार (65) के रूप में हुई। रामवृक्ष के मौत की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। परिजनों का कहना है कि वे सोमवार को खलीलाबाद मुकदमा देखने गए थे। देर रात तक घर नहीं आए। सोचा कहीं रिश्तेदारी में रुक गए होंगे। सुबह हत्या की सूचना मिली। इस बीच सूचना पर धनघटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की सूचना पर एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ धनघटा भी मौके पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली। अभी मामले मे परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments