
मोतीहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पताही पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ग्लैम्बर गाड़ी से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफ़ल रहा। पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बखरी कन्या विद्यालय के आगे वाहन जांच कर रहे थे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिला, पताही पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बाईक ग्लैमर के साथ नेपाली शराब जब्त किया,पुलिस ने जांच के दौरान गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की, पुलिस को देखते ही शराब तस्कर गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा।और जांच किया तो बाइक ग्लैम्बर गाड़ी से 51 लीटर 900 ML नेपाली सोफिया शराब बरामद किया। पुलिस ने ग्लैम्बर गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया तथा मोटर साईकल पर सवार एक तस्कर को सत्यापन कर लिया गया है,जिनके विरुद्ध करवाई की जा रही है।
More Stories
मदरसा आधुनिकीकरण योजना अत्यंत महत्वपूर्ण- दानिश आजाद अंसारी
रुपये (₹) के चिह्न को लेकर विवाद: भाषा का सम्मान या राजनीति का हथकंडा ?
कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरु