October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित हुए दुर्गेश मिश्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के केंद्रीय चेयरमैन केशव पंडित द्वारा गोरखपुर जिले के चेयरमैन दुर्गेश मिश्र को पत्रकारों की समस्याओं को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित कर सरकार तक पहुंचाने में किए गए सहयोग एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के प्रति ईमानदार प्रयासों कि प्रशंसा करते हुए, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया है । इनको पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग के प्रदेश अध्यक्ष, उमेश ठाकुर ,प्रदेश चेयरमैन अंकुश राघव ,डिप्टी चेयरमैन केके त्रिपाठी, डॉक्टर त्रयंबक पांडेय, रामकृष्ण, शरण मणि त्रिपाठी, वशिष्ठ मुनि पांडे ,अभिमन्यु राय आयुष्य मिश्रा, विनय तिवारी रियल न्यूज़ हरदोई के संपादक प्रेम शंकर श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।