July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गौशाला न होने से ब्लेड तार से कटकर गायों की हो रही हैं मौत

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबला करीमनगर में गौशाला ना होने के कारण गौवंश, ब्लेड तार से कटकर मौत की आगोश में समा रहे हैं। आपको बता दें कि गढ़िया रंगीन क्षेत्र दुबला करीमनगर में गौशाला नहीं है, जिससे गौवंश एवं किसान दोनों परेशान हैं, इन आवारा गौवंश को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 2 दिन से गाय मरी पड़ी हुई है, और ग्राम दुबला करीम नगर पंचायत घर के पीछे मृत गाय को कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं। गांव में लगभग 20 की संख्या में गाये इकठ्ठी हैं जो घायल अवस्था में पड़ी हैं, जिसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन घायल गौवंश दर्द से तड़प रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी मौन है, एक तरफ सरकार गौ माता की पूजा कर रही है वही दूसरी तरफ ब्लेड के तार से कटकर गौमाता मौत के मुह में समाती जा रही है।