
ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कराना पड़ेगा भारी
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) बिना इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भर रहे फर्राटा तो हो जाए सावधान अब आप के महीने की बजट बिगाड़ देगा ट्रैफिक चलान गाड़ी चलाते समय भी की गलती तो पड़ेगा भारी जानिए किस ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर कितना कटेगा चालान ।
हेलमेट चालक द्वारा ना लगाने पर -1000 रुपया चालान, हेलमेट पीछे व्यक्ति द्वारा ना लगाने पर -1000 रुपया का चालान,बिना नंबर प्लेट 500+ 2000 रुपया का चालान, गाड़ी में काला शीशा 500+2000 रुपया का चालान ,बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर 1000 रुपया का चालान,सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए गाड़ी चलाने पर 2000 रुपया का चलान, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ा करने पर 2000 रुपया का चालान , बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपया का चलान, नाबालिक के साथ गाड़ी चलाने पर 25000 रुपए का चालान, हल्के मोटर वाहन द्वारा ओवर स्पीड 2000 रुपया का चलान, वायु प्रदूषण के लिए 10000 रुपया का चलान,खतरनाक तरीके से वाहन चालने पर 5000 रुपए का चालान ,गलत दिशा में वाहन चलाना,गलत यू टर्न लेना, वन वे में घुसना 5000 रुपए का चालान, ट्रैफिक नियम की अनदेखी 5000 रुपए का चालान,गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना 5000 रुपए का चालान,बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 2000 रुपए का चालान,मोटर सायकिल पर तीन सवारी 1000 रुपए का चालान, तो हो जाए सावधान नहीं तो भरना होगा मोटा चलान ।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार