
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर भाजपा ने रविवार को शहर के गरुलपार स्थित नगर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया। तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी ने एक ही देश में दो विधान, दो प्रधान तथा दो निशान का विरोध करते हुए तत्कालीन संबित सरकार से त्यागपत्र दे दिया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जो सपना डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस सपने को साकार कर रहे हैं। डा. मुखर्जी के विचारों को भाजपा ने जन जन तक पहुंचने का कार्य किया है। अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने मुखर्जी के राष्ट्र प्रथम की भावना का सम्मान करते हुए सभी का आभार जताया। गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री सुधीर मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम अग्रवाल, अभय नाथ त्रिपाठी, भुवनेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, नगर उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अटल बरनवाल संजू सोनी, बजरंगी मणि, नगर महामंत्री रविशंकर नाथ त्रिपाठी, संजय पांडे, विजय पटेल, दिनेश शुक्ला, विजय पंडित, नगर मंत्री अमन वर्मा, दीपू यादव, सुशील सिंह, हरेंद्र पाल, अतुल पासवान, अलका प्रजापति, दीपक श्रीवास्तव, राजन पांडे, संतोष गुप्ता, अंकित वर्मा अमित सिंह, बलराम वर्मा, जयराम तिवारी, संदीप वर्मा, प्रिंस जायसवाल, आनंद श्रीवास्तव, बड़े लाल श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, ओम तिवारी, अजय मणि आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
छांगुर केस में खुलासा एसटीएफ जांच में 4 अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर
पेयरिंग के विरोध में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, सरकार से की निर्णय वापस लेने की मांग
सिकन्दरपुर-मनियर मार्ग पर जल शक्ति मिशन की लापरवाही बनी खतरा, गड्ढा हादसे को दे रहा न्यौता