
क्षेत्र के गुमटही चौराहे पर मनाई गई डॉ आंबेडकर की 134 वीं जयंती
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती क्षेत्र के गुमटही चौराहे पर सोमवार को देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाई गई।इस दौरान सम्बोधित करते हुए सलेमपुर के पुर्व विधायक मनबोध प्रसाद ने कहा कि डॉ आंबेडकर के विचार से प्रेरणा लेकर ही दलित समाज आगे बढ़ सकता है। सलेमपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बब्लू ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को तमाम कुरीतियों से मुक्त कराने के साथ ही देश को अमूल्य धरोहर संविधान के रूप में दिया,जिसके बल पर आज सभी लोग सम्मान का जीवन जी रहे हैं। कांग्रेस के निवर्तमान जिला महासचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने शिक्षित व संगठित होने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी भी समाज का भला नहीं हो सकता है। कांग्रेस के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता भागीरथी प्रसाद ने कहा कि डॉ आंबेडकर पिछड़े व दलितों के वास्तव में मसीहा थे।उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के कुरीतियों को मिटाने के लिए समर्पित रहा।बीएसएनल के महाप्रबंधक विद्यानन्द आजाद ने कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर के आदर्शों व मूल्यों को जीवन मे उतारने की आवश्यकता है।कार्यक्रम को रवीश पांडेय,हरेराम आर्य, मंजूर आलम,सत्यम पांडेय,रामबली राम,महेन्द्र प्रताप,नमोनारायण, संपूर्णानंद गुप्ता, अजीत रंगीला,जगदीश यादव, रजत कुमार, लालधारी गौतम,कृष्णमुरारी पांडेय, रविन्द्र नाथ श्रीवास्तव,मोहन भारती,दुर्गेश कुमार, अमित कुमार,राहुल,हिमांशु मिश्र, आदि ने सम्बोधित किया।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान