इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने शनिवार (1 नवंबर, 2025) को एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि पाकिस्तान दो मोर्चों पर युद्ध की स्थिति का सामना कर सकता है। आसिफ ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान भारत के प्रॉक्सी के रूप में काम कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ रही है।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत लंबे समय से पाकिस्तान के खिलाफ प्रॉक्सी युद्ध चला रहा है और इसका आरंभ पूर्व अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के शासनकाल से हुआ था। उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज से बातचीत में कहा कि “भारत चाहता है कि पाकिस्तान अपनी पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर एक साथ उलझा रहे। हमारे पास इस बात के ठोस सबूत हैं और जरूरत पड़ी तो हम उन्हें सामने रखेंगे।”
ये भी पढ़ें – ‘हिंदू धर्म में ये इच्छा नहीं की जाती…’, जेडी वेंस की टिप्पणी पर भड़का हिंदू संगठन, दिया बड़ा बयान
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर सहमति जताई है। पिछले महीने दोनों देशों की सीमा पर हिंसक झड़पों के बाद तुर्किए और कतर की मध्यस्थता में इस्तांबुल में शांति वार्ता आयोजित की गई थी। इस वार्ता के बाद दोनों देशों ने युद्धविराम बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
आसिफ ने कहा कि इस समझौते से क्षेत्र में शांति बहाली की उम्मीद है, लेकिन भारत के हस्तक्षेप से हालात फिर बिगड़ सकते हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान अपनी सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा के लिए हर कदम उठाने को तैयार है।
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद उस समय चरम पर पहुंच गया था, जब तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अपनी भारत यात्रा पर थे।
ये भी पढ़ें – किसानों को नहीं मिल पा रहा गेहूं का बीज किसान परेशान
