February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़कों पर अदा न करें ईद उल अजहा की नमाज – रियाज अहमद मंसूरी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की शासन और प्रशासन का ख्याल रखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पालन करें और ईद उल अजहा की नमाज अदा करें!
ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि समाज में फैली बुराइया नशाखोरी बेपर्दाी ब्याह शादी में फिजुल खर्ची दहेज लेना, ब्याज खाना, और खुराफान को बंद करें और अपनी बुरी आदतों की कुर्बानी दें जिससे समाज में बेहतर संदेश जाए ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी इस तरह करें कि किसी एक दूसरे समुदाय को कोई तकलीफ न हो कुर्बानी के बचे हुये अवशेषों को फेंके न गड्ढों में दबाए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ईद उल अजहा की नमाज सड़कों पर अदा न करे
ईदगाह में जगह पूरी हो जाए तो मस्जिद में भी नमाज अदा कर ले देश में सुख और शांति बना रहे इसके लिए रब से दुआ करें प्रेस वार्ता के दौरान अशरफ अली मंसूरी जिला उपाध्यक्ष समीम अली मंसूरी जिला सचिव जफर अली मंसूरी आबिद अली मंसूरी जाकिर अली मंसूरी सरफराज अंसारी इस्लाम भाई और भी तमाम साथी उपस्थित है