Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedसीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर डीएम का सख्त रुख, अधिकारियों को...

सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग पर डीएम का सख्त रुख, अधिकारियों को चेतावनी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।जनपद में विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के आधार पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – सनातन संस्कृति पिंड–प्रकृति का आधार, 21वीं सदी में भारत बनेगा विश्वगुरु

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर कम अंक एवं खराब श्रेणी में दर्शाए गए इंडिकेटर्स पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाएं, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। डीएम ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाओं और बादलों से बढ़ी ठिठुरन, जनजीवन प्रभावित

बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की विशेष समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने वेंडर्स से लाभार्थियों की संख्या की जानकारी लेते हुए विद्युत विभाग के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग एवं समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाएं, ग्राम्य विकास विभाग की डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना, नमामि गंगे, प्राथमिक शिक्षा विभाग की निपुण परीक्षा आकलन, पीएम पोषण योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण कार्य और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
फैमिली आईडी निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उनका शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनाया जाए। शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को भी इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें – केवल एक प्रदेश नहीं, भारतीय राजनीति का विश्वविद्यालय

अंत में डीएम ने सभी विभागों को फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स और निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे और समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments