महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए निर्देशित किया कि जिन निर्माण परियोजनाओं में प्राप्त धनराशि का 75% उपभोग किया जा चुका है, उनमें शासन को यूसी प्रेषित करें। सभी कार्यदायी संस्थाएं अनारंभ परियोजनाओं को आरंभ करें। जिला क्रीड़ा स्टेडियम महराजगंज की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें उनके द्वारा गठित तकनीकी जांच समिति के माध्यम से जांच और जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत ही हैंड ओवर की कार्यवाही करें।उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं 85% प्रतिशत तक पूर्ण हो गई हैं, उनको एक माह के भीतर पूर्ण करें।
इस दौरान बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शीश कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
कस्बे में अतिक्रमण करने वालों पर स्थानीय प्रशासन का चला चाबुक
होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य बने प्रो. डा. राजेश वर्मा
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की बैठक हुई सम्पन्न