महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित जनजागरुकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पोषण माह सितंबर 2024 के तहत पोषण रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर उद्योग चौराहे पर समाप्त हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि रैली दिनांक 01 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जनजागरुकता हेतु आयोजित की गई है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष सितम्बर, 2024 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह के अंतर्गत एनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के उचित पोषण के विषय में जागरूक किया जाना है। इस वर्ष के राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मुख्य रूप से पोषण से सम्बन्धित सामाजिक व्यवहार परिवर्तन और संचार व सामुदायिक सहभागिता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उक्त अभियान के अन्तर्गत 06 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। 01 सितंबर से 30 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से किया जाएगा।
रैली को रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त कन्वर्जेन्स विभागों के साथ समन्वय एवं सहयोग करते हुए पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों जैसे गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जनजागरूकता लाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार तथा जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। लोगों को इस संदर्भ में सभी जरूरी जानकारियों से अवगत कराएं व उनको उचित आहार लेने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने पोषण माह सितम्बर की सफलता हेतु जनपद मे मास मीडिया, आउटडोर मिडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया का भी सहारा लेने का का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीडीपीओ सदर विजय प्रकाश सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन