विश्वसनीय संस्था में भी जमकर हो रहा लूट
नहीं मिलता कोई रसीद आधार अपडेट के नाम पर धन उगाही
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिले में आधार अपडेट के लिए लोगों को पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। कुछ पोस्ट आफिसों पर ही यह सुविधा उपलब्ध है। इस आधार अपडेट करने की सुविधा का लाभ वहां आधार अपडेट कर रहे कर्मचारी उठा रहे है।इन पोस्ट आफिसों पर
आधार के नाम पर मानमाने पैसे लोगों से वसूल रहे हैं।
इस लिए हुए पैसे का कोई रसीद भी नही देते । सुबह से ही ऐसे पोस्ट ऑफिसो पर काफी भीड़ होने से लोगों की समस्याएं जल्द हल होने का नाम नहीं ले रही है। अगर किसी गरीब को अपने बच्चों का आधार अपडेट करवाना है तो वह कहां से पैसे लायेगा । वैसे ही आम आदमी रोजी रोजगार के लिए आए दिन संघर्ष कर रहा है ।आपको बता दे की सरकार द्वारा आधार अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है लोगों को राशन कार्ड में आधार अपडेट करवाने हेतु पोस्ट ऑफिस पर जाना पड़ रहा है। जहां दलालों का जमावड़ा लगा हुआ है। दलाल मनमानी तरीके से पैसे दिलवा और ले रहे हैं। आधार अपडेट का फॉर्म मार्केट में खरीदना पड़ रहा है। उस फॉर्म का भी₹5 से ₹10 लेकर देते हैं दुकानदार।
5 से 6 किलोमीटर दूर से आए हुए लोगों को कई बार आना जाना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस में मनमाने तरीके से कार्य भार चल रहा है। आधार अपडेट करने पर उसके एवरेज में वसूले जा रहे पैसे का कोई विवरण नहीं दिया जाता है ना ही कोई रसीद मिलती है। कुछ कर्मचारी तो इतने लापरवाह है। अगर अपने अकाउंट को अपडेट करवाना हो तो उसके नाम पर भी पैसे देने पड़ेंगे आपके पासबुक पर छपवाने जाएंगे कि हमने क्या लेनदेन किया है वह भी नहीं छापते हैं कर्मचारी। पोस्ट ऑफिस का आर डी चलने वाले एजेंसी कर्मचारियों को भी लाट के नाम पर पैसा देना पड़ रहा है। एजेंसी एजेंट को अपने कमीशन का एक से दो परसेंट पोस्ट ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को भी देना पड़ रहा है अगर किसी ने इस विषय में आवाज उठाया तो उसके खातेदारों का या तो मोबाइल नंबर इधर-उधर या तो अपडेट किए गए पैसे इधर-उधर हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत किससे किया जाए।
More Stories
ब्लाक परिसर का बाउंड्री वाल टूटा, महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ निमार्ण
डीएम व एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण
स्वर्गीय रामपति देवी की जन्म जयंती पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन