
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में व्यापार बंधु व रोटरी क्लब के साथ व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में चर्चा हुई।
बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा जनपद के व्यापारी नेताओं और व्यापारियों को बताया कि जनपद में विभिन्न योजनाएं व्यापारियों के हित के लिए चलाई जा रही है। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी प्रत्येक समस्या का हर संभव, त्वरित समाधान किया जाएगा।
व्यापारियों की मांग पर बाट माप, मंडी समिति, जिला पंचायत,श्रम विभाग एंव जीएसटी द्वारा लगाये जाने वाले शुल्क, कर एवं विभागीय नियमों व गतिविधियों की जानकारी देने के लिए भी व्यापारियों द्वारा निवेदन किया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी कहा गया कि संबंधित विभागों द्वारा अगली बैठक के समय 10 मिनट का एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा, जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उपायुक्त राज्यकर राजेश कुमार पांडे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रियंबदा सिंह व व्यापार मंडल के सर्वदानन्द पाण्डेय सहित पदाधिकारीगण व व्यापारीगण तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण