बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में यू०पी० कुश्ती एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 जनवरी तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु समन्वय जूनियर बालक प्रतियोगिता हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स 09 जनवरी को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 10 जनवरी को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक जूनियर बालक कुश्ती खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल निम्न भार वर्ग में- फ्री स्टाइल 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा० एवं ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा० में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी 19 से 21 जनवरी, तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, मेरठ में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश