
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में व्याख्यान माला में ” मानव विकास यात्रा में भाषा और साहित्य ” विषय पर विषाद चर्चा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष आचार्य प्रो. हृदयकान्त पाण्डेय कहा कि साहित्य एक ऐसी विधा है। जो आपके अन्दर मानवीय संवेदनाओं और भावनाओं को पैदा करता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि साहित्य के मूल में वेदना है। करुणा हैं जो मानव समाज के विकास और उत्थान का एकमात्र सशक्त माध्यम होता हैं।
विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के डॉ. देवप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि ज्ञान का संचय और प्रसार साहित्य का एक महत्वपूर्ण अवयव है। यह मात्र मानव विकास को दिशा ही नहीं देता बल्कि साहित्य समाज की दशा को भी आयाम देने का काम करता हैं।
महाविद्यालय की सचिव प्रबन्ध श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाषा विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम है। जबकि साहित्य समाज के मूल्यों, संस्कृति और इतिहास को दर्शाता और प्रभावित करता हैं। बिना माध्यम के जिस प्रकार मंजिल नहीं प्राप्त होती ठीक उसी प्रकार बिना भाषा के साहित्य शून्य होता हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार ज्ञापन डॉ. केएम त्रिपाठी व संचालन डा. अमरनाथ पाण्डेय ने किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों का दीप प्रज्जवलन – माल्यार्पण और छात्रा कु. लक्ष्मी ने सरस्वती वंदना और कु. सपना ने स्वागत गीत से हुआ।
कार्यक्रम के अंत में ” स्व. राजेश कुमार चतुर्वेदी स्मृति वार्षिक क्रीड़ा समारोह ” के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ पाण्डेय, समन्वयक श्रीकृष्ण पाण्डेय, संयोजक संदीप पाण्डेय, नगेन्द्र सिंह, सह संयोजक सीमा पाण्डेय, सुनीता गौतम, डॉ. पूनम यादव, शालिनी मिश्रा, श्रेष्ठा श्रीवास्तव शाहिदा खातून, विशाल सिंह, डॉ. अजय कुमार, पूनम उपाध्याय, बबिता चौरसिया, ममता शुक्ला, माया संतोष, उमेश कुमार सिंह, अजय कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं बड़ी संख्या सहित उपस्थित रहे।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद