
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)!जहां एक तरफ नवरात्रि आने वाला है वहीं दूसरी तरफ नगर क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत कस्बा भूपगज बाजार में आस्थावान काली मंदिर के चारों तरफ भरा नालियों के गंदा पानी से श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में हो रही परेशानी!
कस्बा भूपगंज बाजार के निवासी सुधीर साहू ने हमारे संवाददाता को बताया कि कई बार मंदिर के आसपास अतिक्रमण के साथ फैली भीषण गंदगी के बारे में उप जिलाधिकारी पयागपुर को प्रार्थना पत्र देकर मांग की जा चुकी है परंतु सफाई न होने से मंदिर पहुंच पाना टेढ़ी खीर है!
जबकि पूरे नगर क्षेत्र में पडने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों में महिलाएं तेल पूजन के लिए आती है लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ा हुआ है मुख्य रास्ते पर कीचड़ व पानी भरा रहने के कारण श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना मुश्किल हो गया है! स्थानीय नागरिकों ने मंदिर के आसपास साफ सफाई कराए जाने की मांग की है!
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान