
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।। होलकर राजवंश की महान शासिका वीरता और मूल्यों की देवी पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, संत कबीर नगर द्वारा बुधवार को एक संगोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। जिलाध्यक्ष नीतू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई का जीवन वीरता, न्याय और समाज सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में विभिन्न परोपकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाया। उन्होंने काशी विश्वनाथ, बद्रीनाथ, केदारनाथ सहित देशभर के अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, घाटों का निर्माण, और अन्नक्षेत्रों का संचालन प्रमुख है। इन कार्यों के बल पर राजमाता ने एक महान शासिका के रूप में अपनी पहचान बनाई और इतिहास में अमर हो गईं।
इसके पूर्व संगोष्ठी का शुभारंभ देवी अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया व संचालन कौशलेश सिंह दीपू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला महामंत्री गणेश पांडेय, अनिरुद्ध निषाद जिला उपाध्यक्ष, अमर राय, ज्ञानेंद्र मिश्र गौरव निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव साहित सभी मंडल अध्यक्ष व तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध