
देवरिया (राष्ट्रीय की परम्परा) जनपद के श्री श्री राजराजेश्वर ठाकुर जी महाराज पैकौली कुटी पर देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों दीपक जलाकर पैकौली कुटी को सुसज्जित रूप से सजाया गया साथ ही देव दीपावली के रूप में मनाने के लिए मौके पर जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मौजूद रहीं

पूजा अर्चना के साथ दीपावली के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीपों को जलाने के लिए मौके पर ग्राम वासियों ने सहयोग किया तो वहीं जनपद की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ अरविंद प्रताप शाही, पुष्पा शाही ,युवा छात्र नेता बालमुकुंद मिश्र, वैभव शाही अभिषेक बाबा, भरत चौहान, सात्विक शाही, आदित्य शाही और रवि चौहान आदि भक्तगढ़ मौके पर मौजूद रहे दीपों के प्रकाश से पूरा पैकौली कुटी जगमगा उठा वहीं लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही मौके पर मौजूद अतिथि गणों ने दीप जलाकर माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री कृष्ण व अन्य देवी- देवताओं का आह्वान किया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम