December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आम की जड़ के लिए हुए खूनी संघर्ष में बुजुर्ग की मौत, कई घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नौहट गांव में आम की जड़ को उखाड़ने के विवाद में शुक्रवार देर शाम जमकर खूनी संघर्ष हो गया। घटना में एक की दर्दनाक मौत हो गईl वहीं कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नौहट गांव का हैl जहां दो पक्षों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था और देर शाम को सरकारी जमीन पर जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के लिए बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए जमीन का गड्डा खोदा जा रहा थाl जहां पर आम के पेड़ की जड़ निकली थी। गांव के निवासी यशवंत का आरोप है कि विपक्षी सरकारी जमीन से निकली लकड़ी को ले जा रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर वह उन्हें लकड़ी ले जाने से मना कर रहे थे। इसके बाद विपक्षियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनको गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।