देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पंचायत सभागार, देवरिया में मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलास्तरीय व विकास खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार ने कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए पंचायतों के सतत विकास के लिए इस पहल को बेहद उपयोगी बताया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDG) की नौ प्रमुख थीमों के अनुरूप संचालित योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) में शामिल करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (PDI) के तहत विभागीय बिंदुओं की नियमित समीक्षा और अद्यतन किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँच सके। डीपीआरसी सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने PAI पोर्टल को लाइव प्रदर्शित करते हुए अधिकारियों को उसकी कार्यप्रणाली समझाई। वहीं प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने एल.एस.डी.जी. की नौ प्रमुख थीमों—गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण आदि—पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जिला परियोजना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की अवधारणा का उद्देश्य पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की निगरानी, मूल्यांकन एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि PAI 2.0 पोर्टल पर सही और प्रमाणित जानकारी सुनिश्चित की जाए।इस प्रशिक्षण कार्यशाला को प्रशिक्षकों आशुतोष दुबे, आलोक तिवारी, विनय तिवारी, श्रवण चौरसिया, शिवम मिश्र, जीतेंद्र दुबे एवं सुधांशु रंजन मिश्र, अजय दूबे द्वारा भी संबोधित किया गया।