February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरिया के लाल हरिलाल सिंह का डिप्टी सेक्रेट्री पद पर प्रोन्नत, लोगों में हर्ष, विधायक ने दी बधाई

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के मूल निवासी एवं ग्राम सभा प्रताप छापर के पूर्व ग्राम प्रधान शिव प्रसाद सिंह के पुत्र हरिलाल सिंह जो कि उत्तर प्रदेश शासन में कार्यरत हैं को राज्यपाल उत्तर प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी पत्र संख्या 1/686696/20–1001(002)/02/2023/ लखनऊ दिनांक 30 जनवरी 025 के जरिए 01 फरवरी शनिवार से तत्काल प्रभाव से डिप्टी सेक्रेट्री पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है वहीं उनके द्वारा यह प्रोन्नति प्राप्त करने की खबर जैसे ही शुभ चिंतकों को मिली तो उनके जानने वाले शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है उनके इस उपलब्धि पर लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिजीत यादव, एस पी मिश्र, बलिंद्र पटेल, आदि वरिष्ठ पत्रकार कोमल पटेल, विजय सिंह, विनय पांडेय,बृजेश मिश्र, सत्यम पांडेय, प्रमोद पटेल,पुरषोत्तम राय,पुरुषोत्तम पांडेय, राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह, कौशल पटेल, रविकर पटेल, गोल्डन पाण्डेय, कृष्ण मोहन मिश्र, कन्हैया मिश्र, विजय सिंह, मनोज भारती, विनय पांडेय, रामाश्रय यादव, पुरषोत्तम पाण्डेय, सत्यम पाण्डेय, एम डी आजाद, अंकित बर्नवाल, सुरेन्द्र यादव, हरेंद्र यादव, मंजूर आलम खान, चंद्रभूषण मणि जी, जितेन्द्र जायसवाल, संतोष यादव, दीनानाथ यादव आदि शुभचिंको ने हर्ष व्यक्त कर अपनी शुभ कामनाएं दी हैं।