1200 रहिवासीयो को अपात्र कर बेघर करने का बिल्डर पर आरोप,
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। वरली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिजामाता नगर के 1200 स्थानिक रहिवासियो ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मामले को लेकर स्थानिको ने प्रेस नोट जारी किया है।प्रेसनोट के पत्र के माध्यम से लोगों ने कहा है कि 2024 के वरली विधानसभा क्षेत्र जिजामाता नगर के 1200 रहिवासी वोट का बहिष्कार करेंगे। स्थानिको का कहना है की बिल्डर डी बी बलवा जबरन 1200 घरो को अपात्र करके बिना नोटीस व प्रशाकीय दवाब मे छल करके हम लोगो के घर को नष्ट कर दिया है । लेकिन कोई क्षेत्रीय नेता की ओर से न तो नियोजन और न ही कोई आश्वासन दिया गया है। इस लिए जिजामाता संघ समिती (नियोजित)के नेतृत्व मे दिनांक 15 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को शाम 5 बजे स्थानिक जिजामाता नगर वरली मे जनआंदोलन करेंगे उनका कहना है की हम लोगों के हक व अधिकार को छिना जा रहा है। क्योकी शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर हम लोगो ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
More Stories
सिटीजन संस्था महिला मंडल का 5 दिसंबर को साखली उपोषण का ऐलान
युवा प्रखर दवे को मिला राष्ट्रीय सलाहकार समिति में स्थान
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक