December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाकपा माले ने निकाला जन आक्रोश मार्च

मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा थाना के मनमानी के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश मार्च निकाला, इस दौरान बभनौली गांव के सैकड़ो महिलाओ ने पुलिस के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आक्रोशित महिलाओ ने बभनौली के गोपाल कुशवाहा, देवानंद कुशवाहा, नितेश कुशवाहा पर हमला करने वाले अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं।
नेताओं ने कहा कि हमला करने वाले दोषियों को पुलिसिया संरक्षण देना बंद करो, जबरन आवेदन को बदलवाना, दोषियों को संरक्षण देना सहित कई आरोप लगाये है। यह मार्च बभनौली से गुठनी मोड़,मझौली चौक होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंची जहा एसडीपीओ से मामले की जांच कर हमला करने वाले अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है। भाकपा माले के पूर्व जिला परिषद उपेन्द्र साह ने कहा कि बभनौली में हुए घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आजतक कोई करवाई नही किया,उलटे पीड़ितों का सिर फोड़ने और हाथ तोड़ने वाले लोगो का पुलिस आवेदन लेकर मुकदमा दर्ज कर लेती है। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद उस दौरान कोई करवाई नही किया गया,उन्होंने यह भी कहा कि मैरवा थाना क्षेत्र के
सूर्यपुरा, इमलौली, बरासों सहित अन्य गांवों से पीड़ित फरियाद लेकर थाने में जाते है तो उनको पहले डांट फटकार लगाया जाता हैं,पुलिस के इस रवैये को लेकर जनता का थाना से विश्वाश खत्म होते हुए नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज इंसाफ के लिए लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है।