October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

उच्च विद्यालय में 100 छात्रों ने लिया भाग

मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत के टाउन उच्च विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा के तहत चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमे 100 से अधिक छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। स्वच्छता पदधिकारी नवनीत कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की स्वच्छता के प्रति जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने सभी को प्रेरित करने व सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नही करने की सलाह दी है। कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है, स्वच्छता को बनाये रखने के लिए हमे इधर उधर कचरा नही फेकना चाहिए, उन्होंने छात्रों से स्वच्छता के लिए आस पास के लोगो को प्रेरित करने का अपील किया है। मौके पर चंदन राज, उपेन्द्र सिंह, शुभम जैसवाल, शाहनवाज इमाम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।