Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedदिन भर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर रहा सक्रिय

दिन भर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर रहा सक्रिय

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सामान्य प्रेक्षक गुरप्रीत कौर के प्रेक्षण और जिलाधिकारी के निर्देशन में कमांड और कंट्रोल सेंटर ने दिन भर पूरी मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस प्रेक्षक रविराज खोगरे, व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल व रविराज खोगरे और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना भी उपस्थित रहे।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी और एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता के साथ ईडीएम रजी अख्तर और लिपिक विष्णु मिश्रा की टीम लगातार विभिन्न मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मिल रही शिकायतों का निस्तारण कराकर भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सूचित करते रहे। साथ ही फेक न्यूज को रोकने हेतु विभिन्न मीडिया/सोशल मीडिया पर सूचित करते रहे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार और जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह और उनकी टीम द्वारा मतदाता प्रतिशत संकलन कर डाटा फीडिंग को सुनिश्चित कराया गया।
डीआईओएस अमरनाथ राय, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम स्तर पर शिक्षकों और कर्मचारियों के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इनके साथ ही डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह ने सखी समूहों, डीपीआरओ यावर अब्बास ने ग्राम सचिवों, डीएसओ ए.पी. सिंह की टीम ने कोटेदारों के माध्यम से गांवों में बुलावा टोलियों को सक्रिय कर मतदान हेतु लोगों को बूथों तक बुलाने का कार्य किया। डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह द्वारा वेब कास्टिंग टीमों को मॉनिटर करते रहे। इनके अलावा डिप्टी सीवीओ डॉ विनोद कुमार विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव और डीपीओ दुर्गेश कुमार की टीम एनजीआरएस, डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर और ईमेल व ऑफ लाइन शिकायतों का निस्तारण कराते हुए आख्या को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित किया गया।
एडीएम डॉ पंकज वर्मा द्वारा सभी लोगों का पर्यवेक्षण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments