June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संविदाकर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन, कैसे हो भरण पोषण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया के अधीन
8 वर्ष से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का दो माह से वेतन नहीं मिल रहा ,मार्च 2025 ,अप्रैल 2025 का मानदेय अभी तक नहीं आया है जिससे मानदेय न मिलने से कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इनके द्वारा विगत दो माह से लगातार मानदेय हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया को प्रार्थना पत्र देकर बकाया मानदेय के भुगतान कि मांग की जा रही है। किंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । इन संविदा कर्मचारियों को मानदेय ना मिलने से इनके सामने भरण पोषण की दिक्कतें आने लगी है । इन संविदा कर्मियो की नियुक्ति लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी तभी से जिले में ये संविदा कर्मी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे है ।