
- प्रभा देवी महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में एक आम उपभोक्ता ठगी का शिकार हो सकता है। ऐसे में उपभोक्ता संरक्षण अधिनयम में व्यवस्था की गई है। उन्होंने क्रेता सावधान की सूक्ति बताते हुए अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद त्रिपाठी ने विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को जागरूक रहने पर बल दिया।
प्रभा देवी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार ने नए अधिनियम व्याख्या किया। प्रवक्ता दिनेश चंद्र पांडेय ने उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रभा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक विनय कुमार चतुर्वेदी, समन्वयक विजय कुमार राय, राजेश कुमार पांडेय, रितेश त्रिपाठी समेत विद्यालय के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण