November 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत बकाया बिल के नाम पर उपभोक्ताओं प्राइवेट लाइन मैंन कर रहे उत्पीड़न

चौक फिडर के अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं प्राइवेट लाइनमैन

उपभोक्ता नियमावली की धज्जियां उड़ा रहे विद्युतकर्मी

विद्युत बकाया बिल पर कनेक्शन कटौती के नाम पर काले करनामा कर रहे प्राइवेट लाइनमैन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विद्युत वितरण निगम द्वारा संचालित विद्युत व्यवस्था को लेकर सरकार कड़ा रुख अपना रही है वही विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल बकाया को लेकर तत्काल कनेक्शन काटने व विद्युत उपभोक्ताओं के शोषण करने का धंधा बना लिए हैं जो विद्युत विभाग द्वारा संचालित गांव गांव विद्युत चेकिंग व बिल बकाया को लेकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है। वही दूसरी तरफ विद्युत उपभोक्ताओं से काले कारनामे करके उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है जिससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। ऐसा एक मामला जिले के चौक फिडर अंतर्गत बागा पार, कटहरा ,दरहटा, आदि ग्राम सभाओं में देखने को मिल रहा है जो विद्युत बकाया को लेकर तत्काल नोटिस जारी करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जा रहा है और उन्हें धन उगाही का माध्यम बनाया जा रहा है जबकि उपभोक्ता नियमावली के अंतर्गत किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के पहले नोटिस जारी किया जाता है और नोटिस में समयावधि का वर्णन करते हुए बिल जमा करने का प्रावधान सम्मिलित होता है। लेकिन विद्युत विभाग में ऐसा कोई नियमावली नहीं है जो सही ढंग से लागू हो जाए। यही कारण है कि विद्युत उपभोक्ताओं से कनेक्शन काटने के नाम पर प्राइवेट लाइनमैन द्वारा मनमानी रुपयों का डिमांड किया जाता है तथा उनका शोषण किया जाता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत विद्युत फिडर सब स्टेशन चौक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बागा पार, कटहरा ,परासखाड़, विजयपुर ,बरवा राजा बसन्तपुर ,चैनपुर अरनहवा,दरहटा, गौनरिया राजा , सोहगौराआदि गांवों में विद्युत उपभोक्ताओं को तत्काल नोटिस जारी करते हुए विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है तथा विद्युत कनेक्शन काटने के नाम पर प्राइवेट लाइनमैन द्वारा धन उगाही का सिलसिला जारी है। ऐसे में स्थानीय जेई अपने आदमियों द्वारा धनउगाही का माध्यम बनाया हुआ है जिसके पीछे कहीं ना कहीं चौक फीडर के जिम्मेदारों का हाथ स्वाभाविक है जो इन्हें पूरी तरह छूट दे रखी है। यही नहीं चौक फिडर में आने वाले ग्राम सभाओं में बिल जमा करने को लेकर तरह-तरह के दलालों का प्रलोभन उपभोक्ताओं को देकर उनका शोषण किया जाता है जबकि विद्युत उपभोक्ताओं का समय-समय पर विद्युत बिल जारी न करना व खराब मीटर की वजह से सर्वाधिक बिल को दर्शाना सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है जो क्षेत्र के चौक फिडर के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम सभाओं के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, जिससे उबर पाना गरीब विद्युत उपभोक्ताओं के लिए मुश्किल है। लचीले व्यवस्था व प्रशासनिक दुरुपयोग के दम पर विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को डरा धमका कर उनकी समस्याओं को दफनाया जाता है तथा मनमानी ढंग से विद्युत बकाया के नाम पर धन उगाही का प्रयोग किया जाता है इसी प्रकार की घटना चौक फिडर के ग्राम सभा कटहरा में हुआ है जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को तत्काल नोटिस जारी करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जा रहा है और उन्हें धन उगाही का माध्यम बनाया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं ने जांच की माग जिलाधिकारी से किया है ।