
जौनपुर के विकास के लिए मैं दृढ़
संकल्पित हूँ-डॉ दिनेश कुमार तिवारी
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर केराकत विधानसभा ग्राम घुरहूपुर निवासी पूर्व छात्रसंघ नेता टीडी कॉलेज वर्तमान अध्यक्ष प्रबन्धक महासंघ वीरबहादुर पुर्वांचल विश्वविद्यालय के डा. दिनेश कुमार तिवारी का मुंबई कांदिवली मे आगमन हुआ, उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
शनिवार को तिवारी कांदिवली से नालासोपारा पहुंचेगे और अपने इष्ट मित्रो व शुभचिंतको से मुलाकात करेंगे उनके सैकड़ों चाहने वाले की संख्या नालासोपारा मे ज्यादा है, उनका कहना की जो लोग जनपद जौनपुर के रहने वाले मुंबई मे रहते अपनी जीविका चलाते है और मुंबई मे काफी विकास किया है उनको अपने जनपद की जिम्मेदारी को भी उठानी होगी, उन लोगो को बस वोट देने के लिये युपी ना आना चाहिए, विकास के उद्देश्य से भी वो जनपद मे कार्य करे,तिवारी ने युवा पीढी को उचित शिक्षा हेतू जनपद जौनपुर मे कॉलेजो का विस्तार किया है। जनपद जौनपुर काँग्रेस के प्रबल समर्थक भी रह चुके है अब उनका एक ही मकसद है की जनपद जौनपुर का विकास कैसे हो इस पर कार्य कर रहे है। जौनपुर युवा छात्र छात्राओ को उचित शिक्षा बेरोजगारी के सम्बन्ध मे उचित कदम उठाने के लिये प्रयासरत है।
गुरुवार को उनका हालचाल जानने हेतू प्रजाराज्य स्वराज समाचार पत्र के प्रधान संपादक पवन पाठक के साथ पत्रकार अजय उपाध्याय ने शिष्टाचार मुलाकात की और जनपद जौनपुर की विकास के मुद्दे को लेकर काफी चर्चा भी की!
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
ग्राम देवता डीहबाबा की नगर में निकली शोभायात्रा