महिलाओं की सुरक्षा पर तीखा हमला
गोरखपुर( राष्ट्र की परम्परा)
कांग्रेस पार्टी ने अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का असर गोरखपुर में भी नजर आया, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा से अपनी यात्रा शुरू की और कचहरी चौराहा होते हुए अम्बेडकर चौराहा पहुंचते हुए कमिश्नरी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवालः कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है और पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए विरोध दर्ज कराया।
महासचिव का बयान भाजपा सरकार को घेरते हुए
प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार और गोरखपुर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने किया। ज्ञापन देने के बाद, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार की नीतियों पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि यह प्रदर्शन एक ताकतवर संदेश देने के लिए है कि कांग्रेस अपनी बात मनवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की जनता के अधिकारों की रक्षा और पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एकजुटता की आवाज है।
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई