समाजसेवी सुरेंद्र मोहिते ने अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी को पत्र देकर फर्जी रिकवरी क्लार्क सचिन पर की कारवाई की मांग
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा ) कुर्ला एल विभाग मनपा ईमारत व कारखाने खाते में तैनात रिकवरी क्लार्क सचिन की नियुक्त को फर्जी बताते हुए अम्बेडकर चौक निवासी सुरेंद्र मोहिते ने फर्जी बताते हुए अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमित सैनी परिमंडल-5 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर व एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मोहिते ने अतिरिक्त आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि सचिन नामक रिकवरी क्लार्क (वसूली कारकून) की नियुक्ति अवैध तरीके से पूर्व सहायक अभियंता अमोल कोली व प्रभाग 168 के मौजूदा कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे ने अपने व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के अवैध वसूली व अवैध नवनिर्माणो की फ़ोटो नोटिस निकालने के लिए की है।
अम्बेडकर चौक निवासी सुरेंद्र पुत्र मारूती मोहिते ने अतिरिक्त आयुक्त को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि कुर्ला एल विभाग मनपा ईमारत व कारखाने कार्यालय में अवैध रूप से कार्यरत सचिन की रिकवरी क्लार्क पद पर नियुक्ति नियम विरुद्ध आपसी फायदे के लिए कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे द्ववारा की गई है।
मोहिते ने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि महानगरपालिका के गोपनीय कागजपत्र को बिना अनुमति सचिन हाथ लगा रहा है जिससे आगे चलकर भविष्य में यह गोपनीय कागदपत्र की जानकारी बाहर लीक हो सकती है और जो कि मनपा के लिए घातक सिद्ध हो सकता है इसलिए उक्त विषय की अवैध नियुक्ति की जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
अगर शिकायत पत्र से रिकवरी क्लार्क की नियुक्ति के संबंध कार्रवाई नही की गई तो वह जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत शिकायत पत्र पर कार्रवाई की जानकारी भी मांगेंगे और मा. न्यायालय का रुख करेंगे।
More Stories
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन
पूर्व नगरसेविका आशाताई मराठे ने महानगर गैस कार्यालय पर मोर्चा निकालने की धमकी दी
हिन्दू महासभा अयोध्या में 5 जनवरी को निकालेगी