मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। जयेश ट्रेनिंग एकेडमी ने ट्रेनर जयेश वेलहाल के मार्गदर्शन में 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक कांदिवली के पवार पब्लिक स्कूल में पूमसे सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार के लिए मिस वर्ल्ड. ईवा सुंदरसेन को कोच के रूप में प्रशिक्षित किया गया था। ईवा सैंडरसन पूमसे में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी हैं और उन्होंने हाल ही में हांगकांग में 2024 विश्व पूमसे चैंपियनशिप में व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक और फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता है, साथ ही पिछले 2022 में व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक भी जीता है। गोयांग में विश्व पूमसे चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता है। इस सेमिनार का आयोजन प्रशिक्षक जयेश वेल्हाल द्वारा किया गया। इस सेमिनार में प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को पूमसे में आधुनिक बदलाव और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिला।
More Stories
मरीजों और डॉक्टरों के बीच विश्वास को मजबूत करने का लिया संकल्प…
काँग्रेस विधायक अमीन पटेल के नाम के आड़ मे फल फुल गया अवैध निर्माण
आर्यमान के बांसुरी की मधुर आवाज लोगों के दिलो मे बस रहा