कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) पडरौना कुशीनगर के पार्थ रिसॉर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व मार्ग संस्था द्वारा कुशीनगर के न्याय कार्यकर्ता के बीच समता परियोजना के द्वितीय चरण की नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामुदायिक कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला जज / सचिव शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति तथा अन्य वंचित वर्ग के कानूनी संरक्षण और सशक्तीकरण तथा जेंडर समानता के क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्य किया जाता है। श्री सचिव द्वारा बताया गया कि मार्ग संस्था एक गैर सरकारी संगठन है जो दिल्ली में स्थित है, जो पिछले 39 वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है। यह संस्था महिलाओं के सम्मान एवं सामाजिक समानता के साथ जीवन जीने के अधिकार के प्रति जागरूक करना है तथा महिलाओं को सरकारी आजीविका एवं रोजगार योजना से जोड़कर उनका कौशल विकास कर आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यशाला का विषय बाल यौन शोषण के अपराध के खिलाफ कानून की जानकारी देना है।
इस कार्यशाला में स्थायी लोक अदालत की सदस्य गीता त्रिपाठी, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के चीफ नरेन्द्र कुमार मिश्र, डिप्टी प्रवीण कुमार दूबे, असिस्टेंट श्रीमती कमर जहाँ, राकेश मिश्र, डी०ई०ओ० विजय कुमार मिश्र व मारकण्डेय यादव उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान