April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रुग्ण मित्र गौतम पाईकराव द्वारा सराहनिय कार्य

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )क्यूट इंडिया फाउंडेशन एवं सम्यक दीप विचार मंच के अध्यक्ष रुग्ण मित्र गौतम चोखाजी पाइकराव ने गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए सरकार की धर्मार्थ योजना का लाभ उठाकर कोकिला बेन अस्पताल मे २७ लाख व होलीस्प्रिट अस्पताल ३२१५८० रुपयो का लाखों के बिल माफ करके मरीजों को जीवनदान देकर सराहनिय कार्य किया है ।
इसके अलावा गौतम पाईकराव अपने संगठन के माध्यम से कई सामाजिक कार्य किए है और कर रहे है जैसे स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से कई नागरिको को मुफ्त चश्मा व मुफ्त दवाईया उपलब्ध कराई है।