
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। सिटीजन संस्था एनी क्राइम आनलाइन डिजिटल फ्रॉड (स्टॉप क्राइम )की टीम ने रविवार को साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु जनजागृती अभियान के दौरान छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी ) पर सभी यात्रींयो व नागरिको को सायबर क्राइम आनलाइन डिजिटल फ्रॉड के विषय पर जागरूक किया । संस्था के अध्यक्ष मासुम अली ने सभी को बताया गया कि हमने आनलाइन डिजिटल फ्रॉड की रोकथाम के लिए भारत सरकार व महाराष्ट्र सरकार को लिखित मे अवगत कराया है की हैकर नये – नये सॉफ्टवेअर व नये नये एप्प के माध्यम से ठगी कर रहे है उन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उन्होने सभी से अपील किया की किसी भी प्रकार की फोन में आई ओटीपी किसी को शेयर ना करें और जागृत रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत
2016 के हत्या मामले में 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
राहुल गांधी का गंभीर आरोप – ‘सावरकर टिप्पणी पर BJP सांसदों ने दी इंदिरा गांधी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी’