Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेपगरा पडरी प्राथमिक विद्यालय में चौपाल का आयोजन सम्पन्न

पगरा पडरी प्राथमिक विद्यालय में चौपाल का आयोजन सम्पन्न

राजापाकड़। कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)विकास खंड के पगरा पडरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के लोगो को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओ की जान gbकारी दी गई। पंचायत राज विभाग की ओर से गांव में कराए गए विकास कार्यो का भौतिक संत्यापन भी कराया गया। अधिकारियों ने विकास से जुडे शंकाओ का समाधान किया।
सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पगरा पडरी परिसर में आयोजित चौपाल में उपस्थित गांव वालो को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत शिवशंकर पाडेय ने कहा आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न योजनाओ की जानकारी ‌देते हुए कहा कि अपने आस पास की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। वातावरण को स्वच्छ रख कर अनके जानलेवा बिमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। सडकों पर पु‌आल आदि सुखने के लिए न डालें। इससे राह चलने वालो के साथ हादसे की संभावना बनी रहती है। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, पुर्ति विभाग, नलकूप विभाग, कृषि विभाग, आंगनबाडी आदि विभागो के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपने विभागो की योजनाओ की जानकारी देते हुए लोगो के शंकाओ का समाधान किया। इस दौरान ग्राम प्रतिनिधि अशोक गोड, जितेंद्र यादव, शिवम गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, बाबुलाल, नागेद्र सिंह, विरेंद्र वर्मा, लाल पहाडी यादव, ओमप्रकाश प्रसाद, विनय प्रजापति, मोहन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments