
बलरामपुर,(,राष्ट्र की परम्परा)।
बलरामपुर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एमएलके कॉलेज छात्रावास में स्थित निर्माणाधीन तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गये। हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के भलुहिया गांव निवासी विवेक उपाध्याय के दोनों बेटे सार्थक (14) और पार्थ (10) बुधवार को गांव के तीन अन्य साथियों – अयांशु उपाध्याय (14), रूद्रांश उपाध्याय (15) और धीरेंद्र उपाध्याय (13) – के साथ शहर में स्वीमिंग पूल की तलाश में निकले थे। उन्हें स्वीमिंग पूल की जानकारी नहीं मिली, तो एमएलके कॉलेज छात्रावास परिसर में निर्माणाधीन तालाब को देखकर वहीं नहाने का निश्चय कर लिया।
दोपहर करीब दो बजे सभी बच्चे तालाब में नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गये। गहराई का अंदाजा न होने के कारण अचानक पानी में डूबने लगे। इस दौरान तीन बच्चे तो किसी तरह संघर्ष करके तालाब से बाहर निकल आये और भागकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को अपने दो साथियों के डूबने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले। मृतकों की पहचान विवेक उपाध्याय के पुत्र सार्थक (14) और पार्थ (10) के रूप में हुई। दोनों सगे भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप बेसुध हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे ने पूरे इलाके में गम का माहौल बना दिया है।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण